महराजगंज के नए सीडीओ अनुराज जैन ने संभाला कार्यभार,बोले विकास के कार्यों में शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिले में सीडीओ संतोष कुमार राय के तबादले के एक हफ्ते बाद शुक्रवार को 2019 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराज जैन ने विकास भवन पहुंचने से पहले जिलाधिकारी अनुनय झा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद वह विकास भवन पहुंचे।
उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए सभी लोग ईमानदारी से काम करें।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल